यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पिछले 2 दिन में रॉन्ग साइड के काटे 26 चालान

0
5

शॉर्टकट के चक्कर में कई यात्री सड़क दुर्घटना में गवां देते हैं जान, सड़क सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चालकों से गलत दिशा में वाहन न चलाने की अपील

फरीदाबाद- 20 दिसम्बर 2024

बता दे कि पुलिस उपायुक्त कार्यालय यातायात में Greater Faridabad में SRS Royal Hills के सामने से सोसायटी वाले wrong side में गाडियाँ चलाने के संबंध में आमजन की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसपर कार्रवाई करेत हुए पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के दिशा निर्देश के अंतर्गत यातायात पुलिस ने रॉन्ग साइड वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर पिछले 2 दिन में 26 उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात के संबंध में समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं। इसी क्रम में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 26 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया जिसमें उन्हें बताया गया कि वह गलत दिशा में गाड़ी न चलाएं क्योंकि इसकी वजह से बड़ी सड़क दुर्घटना घटित होती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान भी चली जाती है। गलत दिशा में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना को बुलावा देता है और दूसरे यात्रियों के लिए भी जान का खतरा पैदा करता है। फरीदाबाद में बहुत से एक्सीडेंट गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से होते हैं और इस शॉर्टकट तरीके से जल्दी पहुंचने के चक्कर में यात्री सड़क दुर्घटना में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह अपने और अपने साथियों की जान को खतरे में ना डालें और सड़क सुरक्षा नियमों के अंतर्गत यात्रा करें और गलत दिशा में वाहन न चलाएं। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ यातायात पुलिस का अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here