फरीदाबाद- सडक सुरक्षा बैठक में दिए गए निर्देश पर संबंधित विभाग द्वारा समय पर उचित कार्यवाही नहीं करने पर उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात फरीदाबाद को संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये जाने पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है।
सडको से सम्बन्धित कार्यों को दुरूस्त कराने हेतू यातायात पुलिस द्वारा संबंधित विभागों को बार-बार पत्राचार करने उपरांत भी समस्या का हल नही करने पर स्थानीय पुलिस थानों में संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतू शिकायते दी गई है। इस संदर्भ में आगरा स्वीटस चौंक पल्ला के पास खुले नाले एंव गडढे को ठीक नही करवाने बारे पीडित की शिकायत पर MCF के जिम्मेवार अधिकारीयों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया हैं। इसीप्रकार ओल्ड फरीदाबाद चौक पर विज्ञापन बोर्ड के पोल को बार-बार सूचना उपरांत भी नहीं हटवाने पर थाना ओल्ड फरीदाबाद व थाना सेक्टर-17 में शिकायत की गई है व सडक दुर्घटना के मामलों में भी यदि किसी विभाग की लापरवाही की वजह से दुर्घटना होती है। तो उस विभाग के जिम्मेवार अधिकारी को अभियोग में आरोपी बनाया जा रहा है। जिस सन्दर्भ में थाना खेडीपुल के अंतर्गत सडक दुर्घटना के एक मामला में PWD के सम्बन्धित ठेकेदार को आरोपी बनाया गया हैं। इसके अलावा जिन दूकानदारों की दूकानो के बाहर या शराब ठेकों के बाहर वाहन रूककर यातायात को बाधित करते हैं उनको भी नोटिस दिए गए है। यदि नोटिस के बावजूद भी सम्बन्धित अपनें सुरक्षाकर्मी लगाकर व्यवस्था दुरूस्त नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार आगामी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने सभी को संदेश है कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखकर आमजन को सडक पर सुरक्षा व व्यवस्था उपलब्ध कराना यातायात पुलिस को प्राथमिकता है तथा सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें।



