पेड़-पौधे प्रकृति का एक खुबसूरत तौफा हैं, पेड़-पौधे लगाये और प्रदूषण को दूर करे – अंजू कोहली

0
82
Front News Today

Front News Today: पेड़-पौधे प्रकृति का एक खुबसूरत तौफा हैं।पेड़-पौधे प्यार, सम्मान और खुशियों के प्रतीक होते हैं,पेड़-पौधे हमें यह शिक्षा देते हैं कि हमें अपने आप को समर्पित कर बिना स्वार्थ के दूसरों की खुशियों को और भी बड़ा सकते हैं।फूलों की महक से यह भी सीख मिलती है कि जिस तरह वे अपनी महक दूसरों तक पहुंचाते हैं, वैसे ही मनुष्य को अपनी अच्छाई को दूसरे तक पहुंचाना चाहिए। तो आइए जानते हैं, पेड़-पौधे पर सुंदर विचार रखने वाली अंजू कोहली जी से,जब पूरी दुनिया कोरोना और प्रदूषण से लड़ रही है, तब लॉकडाउन के दौरान अंजू जी ने पेड़-पौधे लगाने का विचार किया जिससे प्रदूषण को दूर किया जा सके,तब अंजु जी ने “BLOOMERAGE” नाम से एक रंगबिरंगी फुलवारी(ख़ुशियो का बग़ीचा) खोली,जिसमे चमत्कारिक पौधे,अलग-अलग तरह की मनोकामनाएं पूरी करने वाले पौधे,सुगंधित फूल हैं जिन्हें घर में लाकर आप अपना जीवन बदल सकते हैं। प्रदूषण को दूर कर सकते हैं। आप अपने घर के अंदर, गार्डन या गमलों में इनके फूल लगाकर अच्छा महसूस करेंगे। अच्‍छा महसूस करने से ही घर का माहौल बदलने लगता है और जीवन में खुशियां आती है।

आप भी अपने मनपसंद पेड़-पौधे को खरीद सकते है और घर, जीवन में खुशियां ला सकते है, इस पते पर आप संपर्क कर सकते है –

ANJU KOHLI
BLOOMERAGE
MOBILE NUMBER – 9899345522

https://instagram.com/bloomerage?igshid=1f1zb5393klxv

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here