फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न टीमों ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा ऊचा गांव NIT की टीम ने गुप्त सुत्रों की सूचना पर साहिल (26) वासी गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद को सेक्टर-45 ग्राउड से गिरफ्तार किया है , जिससे एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
अपराध शाखा AVTS 2 की टीम ने ऑटो चोरी के मामले में राहुल (28) वासी सरस्वती कॉलोनी, सेहतपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है, जिससे एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



