ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान के अंतर्गत ब्लैक फिल्म लगाने वाले 147 वाहन चालको के काटे चालान

0
0

यातायात पुलिस का यह अभियान एक सप्ताह तक रहेगा जारी

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालको के चालान काटे गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने की वजह से गाड़ी के अंदर कुछ दिखाई नहीं देता जिसका फायदा उठाकर कुछ अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं इसलिए वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाना कानूनन अपराध है। इसके खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। यातायात पुलिस द्वारा शाम 5 बजे तक ब्लैक फिल्म लगाने वाले 147 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं और पुलिस का यह अभियान एक सप्ताह तक जारी रहेगा। पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अब तक 3651 ब्लैक फिल्म के चालान किए गए हैं।यातायात पुलिस का आमजन से अनुरोध है कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करके अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचे तथा दूसरों को सुरक्षित पहुंचाने में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here