हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के लिए चल रहे दूसरे विशेष संक्षिप्त संशोधन तथा आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरान्त उपायुक्त श्री विक्रम सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं उनको जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड किया जाए।