एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 22 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत सेरी में उपमंडल स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा व मौके पर ही निपटारा करने का प्रयास किया जायेगा तथा लोगों को राज्य सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं के समाधान करवाने का आह्वान किया है।