पुलिस महानिदेशक हरियाणा तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (हाईवे) करनाल के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं डीसीपी ट्रैफिक एवं NIT श्री मकसूद अहमद के निर्देशन में दिनांक 20 नवंबर 2025 को जिलेभर में इंटर-स्कूल सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2025-26 के द्वितीय चरण का सफल आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता DAV पब्लिक स्कूल, सेक्टर-30 पुलिस लाइन फरीदाबाद में आयोजित कराई गई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों से कुल 4650 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में ACP ट्रैफिक शैलेंद्र सिंह, रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश तथा डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिस के नोडल अधिकारी श्री सतीश चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपरोक्त अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिता जिला स्तर पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक समय प्रश्नपत्र के माध्यम से सम्पन्न कराई गई। इसमें तीसरी से पाँचवीं, छठी से आठवीं, नवीं से बारहवीं तथा कॉलेज/शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों हेतु क्रमशः लेवल-1, लेवल-2, लेवल-3 और लेवल-4 के प्रश्नपत्र शामिल थे, जिनमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी, यातायात संकेतों की पहचान, सड़क पर सावधानी, वाहन संचालन के दौरान सुरक्षा उपाय तथा जिम्मेदार नागरिकता जैसे विषयों पर विद्यार्थियों की समझ का मूल्यांकन किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक समझ विकसित करना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति अनुशासित और जिम्मेदार दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। यह पहल विद्यार्थियों के ज्ञान को मजबूत बनाते हुए उन्हें सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है। वर्ष 2013-14 से निरंतर आयोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष बढ़ती भागीदारी के साथ फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता को मजबूत आधार प्रदान कर रहा है।
परीक्षा के उपरांत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ट्रैफिक ताऊ ESI वीरेंद्र द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग के खतरे तथा सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
ACP ट्रैफिक श्री शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं, और सड़क सुरक्षा की सही शिक्षा उन्हें जीवनभर सुरक्षित रखती है। हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र न केवल खुद सुरक्षित यात्रा करे बल्कि समाज में भी यातायात अनुशासन का संदेश फैलाए। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का मजबूत माध्यम हैं।
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें तथा ओवरस्पीडिंग एवं मोबाइल फोन के उपयोग से बचें। किसी भी सहायता या सूचना हेतु Dial-112 अथवा ट्रैफिक कंट्रोल रूम 0129-2267201 पर संपर्क करें।



