पुलिस उपायुक्त यातायात ने नेतृत्व में यातायात पुलिस ने इस वर्ष बिना हेलमेट के 1,03,368 और बिना नंबर प्लेट के काटे 4814 चालान

Date:

विश्लेषण में सामने आया कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर दुपहिया वाहन चालकों की मृत्यु हेलमेट न पहनने की वजह से हुई है इसलिए आमजन से अनुरोध है कि सड़क पर यात्रा करते समय हेलमेट व अन्य सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश तथा डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा इस वर्ष
बिना हेलमेट के 1,03,368 और नंबर प्लेट के 4814 चालान काटे हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा इस वर्ष हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के किए गए 1,03,368 चालान और बिना नंबर प्लेट के 4814 चालान किये गये है। आंकड़े से पाया गया कि रोड एक्सीडेंट में ज्यादातर मौतें सिर में चोट लगने की वजह से हुई है। दुपहिया वाहन चालक सड़क पर यात्रा करते समय हेलमेट नहीं पहनते और रोड एक्सीडेंट के दौरान उनके सिर का बचाव नहीं हो पता और सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है। यातायात पुलिस द्वारा यह चालान वाहन चालकों की भलाई के लिए किए जाते हैं ताकि वह सड़क पर यात्रा करते समय हेलमेट व अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। आमजन से अनुरोध है कि वह सड़क पर यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहने। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं परंतु नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से ऐसे वाहनों के चालान ऑनलाइन तरीके से नहीं हो पाते इसलिए इन चलानो की संख्या कम है।

उन्होने आगे बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा समय-समय पर वीडियो वेन के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, पार्क, अस्पताल इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत प्रोग्राम कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है, परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अवेहलना करते है जिसको मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

महिलाओं की पहली पसंद: CLARE – दे सबसे खूबसूरत लुक, बनाए बोल्ड और कॉन्फिडेंट

सूरजकुंड गुज़र मेले पर गृहस्थी और सौंदर्य प्रसाधनों का...

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...