विलेज टूर कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशल पाल ने किया गांव छायंसा,मोहना, अटेरना और मौजपुर का दौरा”

0
4

फरीदाबाद- 05 जनवरी 2025

फरीदाबाद पुलिस के अधिकारियों द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व आमजन को जागरूक करने के लिए गांवों का दौरा किया जा रहा है, इसी क्रम में विलेज टूर कार्यक्रम के तहत पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशल पाल ने गांव छायंसा,मोहना, अटेरना और मौजपुर का दौरा किया। उन्होने गॉव वासियों को नशा के दुष्प्रभावों , साइबर फ्राड़ व यातायात नियमों के बारे बताकर जागरूक किया गया।

साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक करते हुए उन्होने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर संपर्क करे। फ्रॉड के संबंध में ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर लिखित शिकायत करें। नकली मैसेज साइबर अपराधियों के द्वारा चलाए जा रहे है। व्हाटसएप के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने, लकी ड्रॉ, अकांउट बंद होने की KYC और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट इत्यादि साइबर फ्रॉड करने के सॉफ्ट टारगेट है।

उन्होंने पुलिस सेवा डायल 112 के प्रयोग के संबंध में हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई हुई योजना के बारे में जानकारी दी गई और नशा से दूर रहने के लिए व खेलकूद को बढ़ावा देने बारे प्रेरित किया।

उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि समाज में शांति व्यवस्था के लिए अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों तथा अपराधिक किस्म के लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दें और पुलिस के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें। पुलिस सदैव सेवा सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर है।

इसके अतिरिक्त उन्होनें गांव के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में भी पताजोही की गई। उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतों को सुना और उनका समाधान करने के लिए थाना प्रबंधक को निर्देशित किया गया। साथ ही लोगों के सुझाव भी सुनें गए, जिनके अनुसार पुलिस की कार्य प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here