लोकतंत्र के महत्व समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना बहुत जरूरी: सेशन जज

0
0

– आजादी को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए: डीसी

– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

– सेशन जज डीआर चालिया और डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने छात्राओं को दिलाई मतदान करने की शपथ, हरी झंडी दिखाकर किया चेतना रैली को रवाना

भिवानी, 09 सितंबर। विधानसभा चुनाव में जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय के सभागार में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सेशन जज डीआर चालिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा अध्यक्षता डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने की। सीजेएम एवं विधिक प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार तथा नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सेशन जज डीआर चालिया और डीसी श्री कौशिक ने छात्राओं को विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर कॉलेज की छात्राओं द्वारा निकाली गई चेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेशन जज चालिया ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को समान रूप से वोट करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें देश की आजादी का महत्व समझना होगा, आजादी के लिए न जाने कितनी कुर्बानियां हमको देनी पड़ी। कुर्बानी क्या होती है, यह उन परिवारों से जाकर जानें, जिनको घरों से नौजवानों ने देश के लिए अपनी जान दी है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी घर बैठे नहीं मिली। शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव रूपी त्यौहार पांच साल में एक बार आता है, मतदाताओं को भी इस त्यौहार में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की तरह उमंग व उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कानूनी साक्षरता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कानूनी साक्षरता से ही अपने अधिकारों को सुरक्षित रख सकते हैं।

अपने संबोधन में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। दुनिया के अनेक देशों के लोग तानाशाही का शासन झेल रहे हैं। संसार में केवल आधी आबादी को ही वोट डालने का अधिकार है, जिसमें से करीब 100 करोउ़ मतदाता तो भारतीय ही हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत से ही लोकतंत्र मजबूत होता है, जिसके पक्ष में अपनी बात अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रखते हैं। उन्होंने उन्होंने कहा कि हमें इस धारणा को त्यागना होगा कि हमारे एक वोट न डालने से क्या फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पहले हम अपने हकों के लिए बोल भी नहीं सकते थे, अधिकार तो दूर की बात थी। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे विधानसभा चुनाव में अपने वोट का जरूर प्रयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अतिथियों का स्वागत किया और कॉलेज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कॉलेज छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व कविताओं के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। छात्राओं ने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सीजेएम एवं विधिक प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार तथा नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार ने भी छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया। कॉलेज परिसर में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए सेल्फी प्वाइंट भी रखा गया, जिसके साथ सभी अधिकारियों ने फोटो करवा कर विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल सहित कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य और सैंकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here