फरीदाबाद : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सेक्टर-16 में रहने वाली महक जैन ने 17वीं रैंक हासिल करके सभी का नाम रोशन किया है। महक को बधाई देने के लिए तिगांव से विधायक राजेश नागर उनके घर पहुंचे। उन्होंने महक के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके माता-पिता को भी बधाई दी, जिनके आशीर्वाद व मेहनत की बदौलत आज महक ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज सार्थक सिद्ध हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश की बेटियां भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि महक जैन अब ऐसी बच्चों के लिए आदर्श बन गई है जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। महक एक उदाहरण है, उन छात्र-छात्राओं के लिए जो मुश्किलों में कमजोर हो जाती है, इस बेटी ने असफलता से हार नहीं मानी बल्कि निरंतर प्रयास किया और तीसरी बार में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास रचा। प्रदेश की शिक्षा नीति और बेटियों को आगे बढ़ाने की सोच की वजह से ही बेटियां नित नए मुकाम छु रही हैं। आज महक बेटी ने जिले व प्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया। उसने दिखा दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं।