कुलगुरु ने एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेट्स के साथ की संवाद

Date:

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी

Faridabad : 23 जनवरी। छात्रों के साथ निरंतर संवाद की अपनी प्रतिबद्धता के तहत जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलगुरु प्रो. रजीव कुमार ने विश्वविद्यालय के सेना और नौसेना दोनों विंग के एनसीसी कैडेट्स के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया।

इस बैठक में डॉ. ओ.पी. मिश्रा, विश्वविद्यालय एनसीसी केंद्र के प्रभारी; एसएलटी (डॉ.) कृष्ण कुमार, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (नेवी); तथा लेफ्टिनेंट (डॉ.) महेश चंद, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (आर्मी) भी उपस्थित रहे।

डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने कुलगुरु का हार्दिक स्वागत किया और विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की हालिया उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दो कैडेट्स को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ, जहां उन्होंने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा, अन्य कैडेट्स ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के एनसीसी शिविरों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की है, जिससे विश्वविद्यालय के एनसीसी कार्यक्रम की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।

प्रो. रजीव कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को उनके व्यक्तिगत एवं सामूहिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने एनसीसी अधिकारियों, सहायक अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों को भी उनके समर्पित प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं, जिनके कारण युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति एवं नेतृत्व गुणों का विकास हो रहा है।

कुलगुरु ने कैडेट्स से अपने अनुभव साझा करने, चुनौतियों, सुझावों एवं चिंताओं को खुलकर व्यक्त करने का आग्रह किया, विशेष रूप से आवश्यक सुविधाओं एवं संस्थागत सहायता से संबंधित मुद्दों पर।

संवाद के दौरान उठाए गए मुद्दों के जवाब में प्रो. रजीव कुमार ने आश्वासन दिया कि कैडेट्स के सामान रखने के लिए समर्पित स्थान, परिसर में इनडोर शूटिंग रेंज की स्थापना तथा अन्य आवश्यक सहायक सुविधाओं से संबंधित सुझावों पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related