39 वे सूरजकुंड इंटरनेशनल आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल के उदघाटन अवसर पर विरासत प्रदर्शनी का अवलोकन करते भारत के उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल-2026 में देश-विदेश के दिग्गज कलाकारों की भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मोहेंगी मन
Faridabad : 31 जनवरी। जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में शनिवार को‘लोकल टू ग्लोबल – आत्मनिर्भर भारत की पहचान’ थीम पर आधारित 39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल-2026 का शनिवार को भव्य उद्घाटन हो गया। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला इस वर्ष शिल्प के साथ-साथ संगीत, नृत्य, लोककला, सूफी रंग और हास्य की भव्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा।
मेले के दौरान 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन मुख्य चौपाल एवं महा स्टेज पर देश-विदेश के ख्याति प्राप्त लोक कलाकार, शास्त्रीय एवं बॉलीवुड गायक, सूफी बैंड्स, हास्य कलाकार और नृत्य दल अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। ये सांस्कृतिक संध्याएं सूरजकुंड मेले का प्रमुख आकर्षण होंगी।



