फरीदाबाद।
गांव मोठूका में प्रस्तावित कूड़ाघर के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने आज तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा। करीब एक दर्जन गांवों के प्रतिनिधियों ने नागर से कहा कि उनके यहां कूड़ा घर बनने से माहौल बद से बदतर हो जाएगा। इसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए। जिस पर विधायक ने उनकी हर संभव सहायता करने की बात कही।
आज विधायक राजेश नागर के भतौला स्थित निवास पर गांव मोठूका, नंगला, नया गांव, अरुआ, फैज्जूपुर खादर, साहूपुरा खादर, शाहजहांपुर खादर, अहसान नगर, दूल्हेपुर, ईमामुद्दीनपुर, चांदपुर, बहादुरपुर, कौराली, अटाली, मौजपुर, गढख़ेड़ा, दयालपुर, नरहावली, छायंसा, पंचायत झुग्गी के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। लोगों ने बताया कि सरकार ने उनके गांव मोठूका में कूड़ाघर बनाने की घोषणा की है। जिससे यहां करीब 20 गांव प्रभावित होंगे। इसके साथ साथ मोठूका में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों पर भी असर होगा। यहां अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी है, गांव नंगला में प्राइमरी स्कूल, गांव मोठूका में कन्या स्कूल, अरुआ में सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि में करीब 4000 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कूड़ाघर बनने के बाद इन सबके स्वास्थ्य पर असर पडऩे की आशंका है, जिसे अभी रोका जाए।
लोगों ने विधायक राजेश नागर के समक्ष इस कूड़ाघर के बन जाने के बाद भूजल के दूषित होने की भी आशंका जताई। उन्होंने कहा कि यहां बने रेनीवेल से शहरों में आपूर्ति हो रहे पानी के भी प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने विधायक राजेश नागर से कहा कि वह अपने प्रयास कर इस प्लांट को कहीं और स्थानांतरित करवाकर उन्हें राहत दिलवाएं। जिस पर नागर ने उनकी हर संभव मदद की बात कही। नागर ने कहा कि आप लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया है, मैं भी आपकी परेशानी को यथासंभव दूर करवाने की कोशिश जरूर करूंगा।
इस अवसर पर मोठूका सरपंच मोहन बंसल, पूर्व सरपंच राजबीर बिधूड़ी, पूर्व सरपंच ज्योति, अमर सिंह, अशोक कुमार चंदानी, ज्ञानेन्द्र, बिक्रम, ओमप्रकाश, राजबीर, नानकचंद, राजेंद्र शर्मा, नन्दराम, शिव नारायण सरपंच नया गांव, वासुदेव, ओंकार, महेंद्र शर्मा, रामबीर शर्मा, सूरजपाल भूरा, रघुराज सिंह, चन्द्रकांत, राजेश सरपंच छायंसा, गोपीचन्द्र, रामदेव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।