रक्तदान अति पुण्य का कार्य- संदीप गर्ग
फरीदाबाद। जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संदीप गर्ग के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में व श्रीमती ऋतू यादव मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के सहयोग से किया गया। यह शिविर जिला न्यायालय के सेक्टर 12 फरीदाबाद के परिसर में आयोजित हुआ। यह शिविर महान समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य श्री बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ। शिविर में न्यायिक अधिकारीयों, अधिक्वक्ताओं, पुलिस कर्मियों और न्यायालय के कर्मियों आदि ने रक्तदान किया। बीके अस्पताल फरीदबाद के रक्त कोष के द्वारा रक्त संग्रहण दल ने रक्त संग्रहण किया जिसमे 50 लोगों ने पंजीकरण करवाया लेकिन स्वास्थ्य दृष्टि से 34 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संदीप गर्ग मुख्यातिथि रहे और उन्होंने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान अति पुण्य का कार्य है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और लोगों के जीवन के साथ साथ राष्ट्र हित में भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती ऋतू यादव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय समय पर ऐसे सामजिक कार्य करता रहता है और लोगों को समाज कल्याण के कार्यों के लिओए भी निरंतर प्रोत्साहित करता है। शिविर में बार एसोसिएशन के प्रधान जोगिंद्र नरवत और महासचिव पवन पराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब द्वारा हरियाणा में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। शिविर में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री आकृति और सुश्री प्रियंका वर्मा ने रक्तदान किया तो दूसरी और दीपक, अक्षय वर्मा, राजेश, अभिषेक, अजित, सौरव, वीनू, गोपाल, निखिल आदि ने रक्तदान किया। शिविर के संचालन में चीफ लीगल ऐड डिफेन्स काउंसल रविंद्र गुप्ता, स्टेनो प्रभात ने विशेष योगदान किया।