पूंडरी, सितंबर ( )चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय फतेहपुर – पुण्डरी में स्वीप गतिविधियों के तहत छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्या डॉक्टर अमिता राणा ने छात्राओं को मतदाता के रूप में उनके कर्तव्य, विशेष रूप से मुख्य पात्र मतदाताओं को अधिकार और उनके कर्तव्य से अवगत कराया। उन्होंने सभी छात्राओं को स्वीप एक्टिविटीज के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 75 छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. पुष्पा रानी, संगीता सिंगला, डॉ सीता रानी, प्रवीण बतान, साक्षी वालिया आदि मौजूद रहे।