Front News Today: बिहार में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद काफी जोश में दिखे लालू यादव,
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “उठो बिहारी, करो तैयारी। जनता का शासन अबकी बारी, बिहार में बदलाव होगा। अफ़सर राज ख़त्म होगा, अब जनता का राज होगा।” सीधे तौर पर लालू ने नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साधा है. सीएम नीतीश की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश नहीं अफसर चला रहे हैं.
“उठो बिहारी, करो तैयारी” – लालू यादव
Date:



