उत्तराखंड और नेपाल से छोड़ा गया पानी, घाघरा बढ़ने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट।

0
110

Front News Today: उत्तराखंड और नेपाल में हो रही अतिवृष्टि के कारण आजमगढ़ जिले के तहसील सगड़ी के देवारा क्षेत्र में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरयू नदी में 21 अक्टूबर को 12 बजे तक सगड़ी क्षेत्र में पानी पहुंचने से बाढ़ की आशंका को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को बचाव और राहत के लिए महुला गढ़वल बांध की बाढ़ चौकियों को एक बार पुन: सक्रिय कर दिया गया है। तटवर्ती गांवों के ग्रामवासियों को भी सचेत कर दिया गया है कि वे डूबने वाले क्षेत्र में न जाएं।

प्रशासन की ओर से जारी की गई अलर्ट में बताया गया कि उत्तराखंड व नेपाल में हुई बारिश के कारण सरयू के जलस्तर में वृद्धि होने की आशंका है। इसके अतिरिक्त इस समय 5,47,224 क्यूसेक पानी वनबसा बैराज शारदा नगर से और 2,29,667 क्यूसेक पानी घाघरा बैराज और 1,60,995 क्यूसेक पानी शारदा बैराज से छोड़ा जा रहा है। जिससे बाढ़ आने की आशंका प्रबल हो गई है। पानी के बहाव की गति को देखते हुए बाढ़ खंड, पशु विभाग, एसडीएम सगड़ी एवं तहसीलदार के अलावा सरयू नदी के तटवर्ती थाना महराजगंज एवं रौनापार को भी अलर्ट कर दिया गया है कि वे हर गतिविधियों पर सतर्क नजर रखते हुए अपने से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन की बैठक सभी संबंधित विभागों के साथ कर ली गई है। सगड़ी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है गांव वालों को भी सूचित कर दिया गया है, प्रशासन की तैयारी पूरी है।

राजेश कुमार (जिलाधिकारी, आजमगढ़)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here