बल्लभगढ़ विधानसभा में 50 हजार से ज्यादा नए सदस्यों को जोड़ने का बनायेंगे रिकॉर्ड : मूलचंद शर्मा

0
0

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की जनता को आकंक्षाओं को कर रहे हैं पूरा : मूलचंद शर्मामूलचंद शर्मा ने किया भाजपा की प्राथमिक सदस्यता का किया नवीनीकरण, QR कोड किया जारीकार्यकर्ताओं द्वारा उत्सव की तरह मनाया जा रहा है भाजपा सदस्यता अभियान : मूलचंद शर्माबल्लबगढ़ 16 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया और बल्लभगढ़ विधानसभा के लोगों से भाजपा से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा नई नई योजनाओं के माध्यम से जनता को सशक्त करने का काम किया जा रहा है । प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिना थके, बिना रूके प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं और प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं । भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने पिछले 10 सालों में युवाओं, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं का विकास कर उनको मजबूत करने का कार्य किया है।भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार बल्लभगढ़ विधानसभा से विधायक मूलचंद शर्मा ने अपनी प्राथमिक सदस्यता का नवीनीकरण किया और रेफरल कोड के साथ अपना लिंक और QR कोड भी जारी किया। श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा में अपने सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में 50 हजार से ज्यादा लोगों को भाजपा की विचारधारा के साथ जोड़कर भाजपा का सदस्य बनायेंगे, इसके लिए उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी ।विधायक श्री मूलचंद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को कार्यकर्ता उत्सव की तरह मना रहे हैं और लगातार लोगों को भाजपा के साथ जोड़ रहे हैं । पार्टी के प्रति लोगों में जोश और उत्साह हैं। बल्लभगढ़ विधानसभा में अभी तक 15 हजार से ज्यादा सदस्यों को भाजपा के साथ जोड़ा जा चुका है । श्री शर्मा ने कहा कि जैसा की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों पर पूरी नजर हैं और उनको पार्टी में किसी भी पद पर नहीं रखा जायेगा । इस अवसर पर सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक सदस्यता अभियान गोपाल शर्मा, जिला संयोजक सदस्यता अभियान हुकुम सिंह भाटी, सह संयोजक अनिता शर्मा, आई टी प्रमुख समीर टंडन ,सुषमा यादव,गौरीदत्त, हरप्रसाद गोड,जितेंद्र बंसल आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here