
Front News Today: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के बारे में कई सच्चाई सामने आई है। उन्होंने बॉलीवुड में नशीले पदार्थों और ड्रग्स की समस्या के अस्तित्व को स्वीकार किया।
इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने दर्शकों के सामने अपनी दिल की बात खुलकर रखी. अक्षय ने कहा कि ”मैं दिल पर हाथ रखकर कहता हूं, मैं आपसे झूठ क्यों बोलूं, बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या है इससे इनकार नहीं है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम किया जाए. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपना काम कर रही हैं और हमें उनपर और उनकी जांच पर पूरा विश्वास है लेकिन मैं यह भी पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हमारे बॉलीवुड में काम करने वाला हर शख्स इस जांच में उनकी मदद करेगा.”