आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खंदावली में योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Date:

Faridabad : 31 जनवरी। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंदावली (फरीदाबाद) में योगाभ्यास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक नेहा चौधरी द्वारा योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य को मजबूती मिलती है। योग सत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के साथ-साथ ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम एवं ध्यान सहित विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया।

योग प्रशिक्षक ने प्रत्येक योग मुद्रा एवं सूर्य नमस्कार की सही विधि, उनसे होने वाले लाभ तथा आवश्यक सावधानियों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि तनाव को कम करने, एकाग्रता बढ़ाने तथा सकारात्मक सोच विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन के लिए आयुष मंत्रालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में अनुशासन, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने की भावना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि यादव ने विद्यार्थियों को योग के लाभों से अवगत कराते हुए उन्हें नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। अंतत: सभी प्रतिभागियों को नियमित योग एवं सूर्य नमस्कार अपनाने का संकल्प दिलाया गया तथा योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...