फरीदाबाद की शान जोरबा एक अलग झलक अपनी शान बान के साथ फिर शहर की शान बढ़ाने के लिए प्रस्तुत हुआ है। इस बार तो जोरबा के कदम सीधे ही अमृता अस्पताल में जाकर रूके हैं। जो हमारे शहर को अपनी सेवाओं से कृतार्थ कर रहा है। हमारे प्रमुख अतिथि श्री अमित भल्ला और श्रीमती दीपिका भल्ला जी है। सेलिब्रेटी अतिथि दीपक सिंह और स्नेहा कपूर हैए जो नृत्य क्षेत्र के महारथी है। हमारे स्वास्थ्य और स्थान पार्टनर अमृता अस्पताल है। अमृता अस्पताल की डॉक्टरों ने भी इस शो में हिस्सा लिया। नेत्र विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि मित्तल ने डांस परफॉर्मेस के जरिए लोगों को फिट रहने का तरीका बताया। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए लोगों को यह मैसेज दिया कि कैसे डांस मेंटली, फिजिकली और इमोशनली आपको फिट रख सकता है। संजय इलैक्टिंक जेम्म टेक और सफायर ग्रुप हमारे संगी है। रेड कॉर्पेट हरी ओम रेफिरजेशनए वेल्ड पावर अशोका इन्टरप्राइसेसए इमो रेप महालक्ष्मी पेंट एंड मार्बल हाउस और विविध प्राइवेट लिमिटेड हमारे साथ कदम मिलाकर चल रहे है। इस बार क्नाज डांस ऑफ सोल की थीम है ताकत और बराबरी। हर किसी को अपने क्षेत्र में अपनी ताकत सिद्ध करनी है तो हमने नृत्य का क्षेत्र चुना है जहाँ हर वर्ग की लड़कियाँ अपनी ताकत का प्रदर्शन नृत्य और जिमनास्टिक के द्वारा करेगी। इन सब के पीछे एक ही हाथ है वो है इस संस्था की संस्थापक कशिना ऋषि। ये इनके ही अनथक मेहनत का परिणाम है जो हम हर साल जोरबा के रूप में देखते है। यहाँ पर ये कहना गलत नहीं होगा एक हाथ के साथ इनकी पूरी टीम इनके साथ है जो रात दिन एक करके इस जोरबा को सफल बनाती है।