ब्रह्मकुमारी बहनों ने पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी हेडक्वार्टर व अन्य पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी

0
13

फरीदाबाद: सेक्टर 46 स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम से आज बहने राखी बांधने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची जहां पर उन्होंने पुलिस आयुक्त के साथ-साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल, डीसीपी हेडक्वार्टर हेमेंद्र कुमार मीणा, एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधा। ब्रह्मकुमारी से बहन मधु तथा उनकी बहन आशा उनके साथ राखी बांधने के लिए आई थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ब्रह्मकुमारी संस्था अध्यात्म और मनोवैज्ञानिक शांति के क्षेत्र में कार्य करती है। ब्रह्मा कुमारीज की बहने पुलिस आयुक्त को राखी बांधने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची जहां पर उन्होंने पुलिस आयुक्त के साथ-साथ वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी रक्षा सूत्र बांधा। बहनों ने पुलिस आयुक्त का धन्यवाद करते हुए उन्हें पुलिस कर्मचारियों की मनोवैज्ञानिक परेशानियों को कम करने के लिए ध्यान लगाने तथा अध्यात्म से जुड़ने का आह्वान किया। पुलिस आयुक्त ने बहनों द्वारा का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि पुलिसकर्मी दिन रात कड़ी मेहनत करके ड्यूटीया निभाते हैं इसलिए उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है परंतु उनके परेशानियों को कम करने के लिए इस दिशा में भी प्रयास किया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने इसके साथ ही बहनों को सामाजिक सुरक्षा तथा शहर में कानून व शांति स्थापित करने का विश्वास दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here