Thursday, December 7, 2023
Home राज्‍य दिल्ली दिल्ली मेट्रो एलाइनमेंट के ऊपर से आरआरटीएस कॉरिडोर का वायाडक्ट दिल्ली में...

दिल्ली मेट्रो एलाइनमेंट के ऊपर से आरआरटीएस कॉरिडोर का वायाडक्ट दिल्ली में तैयार – न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो के ऊपर से गुज़रेगी रैपिडएक्स ट्रेन

- Advertisement -

(नई दिल्ली – Front News Today) दिल्ली को प्रदूषण और भीड़ भाड़ से बचाने के लिए बनाई जा रही दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर ने दिल्ली में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके अंतर्गत दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के ऊपर से आरआरटीएस कॉरिडोर का वायाडक्ट सफलतापूर्वक तैयार कर लिया गया है।

आरआरटीएस कॉरिडोर का यह वायाडक्ट न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को पार कर रहा है। इतनी ऊँचाई पर पहले से स्थित एवं परिचालित मेट्रो ट्रैक के ऊपर से सफ़लतापूर्वक निर्माण कार्य करना इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है।

मेट्रो से सफ़र करने वाले यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस हिस्से के वायाडक्ट का अधिकतम निर्माण कार्य रात्रि के समय किया गया। यहाँ काम करना चैलिंजिंग था क्योंकि इस स्थान पर दोनों ओर कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं थी। तारिणी (लॉन्चिंग गेंट्री) की सहायता से गर्डर के सेगमेंट्स को आपस में जोड़ने का काम किया गया और समयबद्ध रूप से इसका निर्माण कर लिया गया। इस निर्माण कार्य में एनसीआरटीसी को डीएमआरसी का पूरा सहयोग मिला तथा उनके साथ तारतम्यता में निर्बाध सेवा सुनिश्चित करते हुए एनसीआरटीसी ने सुरक्षित रूप से निर्माण पूरा किया।

सराय काले खाँ आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक आरआरटीएस स्टेशन की ओर बढ़ते हुए कॉरिडोर का एलिवेटेड अलाइनमेंट दिल्ली मेट्रो के वायाडक्ट को क्रॉस करता है। यह वायाडक्ट ब्लू लाइन मेट्रो की सेवाएँ प्रदान करता है जिससे रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग सफ़र करते हैं। ऐसे में बिना सेवा बाधित किए इसके ऊपर से निर्माण करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था।

मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन एनसीआरटीसी द्वारा निर्माणाधीन आरआरटीएस का मूल सिद्धांत है। इसके अंतर्गत यात्रियों की सुगम और निर्बाध यात्रा के लिए आरआरटीएस स्टेशनों की योजना रणनीतिक रूप से इस प्रकार बनाई गई है कि इन्हें मौजूदा सार्वजनिक परिवहन साधनों के जितना करीब संभव हो बनाया जाए और इनमें आपस में कनेक्टिविटी प्रदान की जाए। इसके लिए एनसीआरटीसी को निर्माण एवं सिविल इंजीनियरिंग संबंधी कई जटिलताओं का भी सामना करना पड़ा है।

न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री नोएडा से आते हैं। मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के माध्यम से भविष्य में, ये यात्री न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पहुँचकर, सीधी रैपिड रेल पकड़ कर मेरठ या दिल्ली की ओर यात्रा कर सकेंगे।

न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन को न्यू अशोक नगर के मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए  लगभग 90 मीटर लंबा और करीब 6 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जो मेट्रो के कॉनकोर्स लेवल पर कनेक्ट होगा। इस फुटओवर की ऊंचाई ज़मीन से करीब 8 मीटर होगी। इसके तैयार होने से रैपिडएक्स और मेट्रो के यात्री स्टेशन से बाहर निकले बिना ही दूसरे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। यह न केवल यात्रियों की तनाव मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेगा बल्कि परिवहन साधनों के बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में भी मुख्य भूमिका निभाएगा। यह महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों और अधिक सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक होगा। साथ ही, आस-पास के क्षेत्रों की स्टेशन तक बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच प्रदान करने के लिए, एनसीआरटीसी इस स्टेशन पर दो और एफओबी का भी निर्माण कर रहा है।

दिल्ली में एलिवेटेड सेक्शन के लिए अब तक 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबे वायाडक्ट का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके साथ ही पिलर निर्माण का भी 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बाकी का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि जून 2025 तक पूरे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को परिचालित कर दिया जाए। उसके पहले, इसी वर्ष जल्द ही 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को जनता के लिए खोल दिया जाएगा

- Advertisement -

Stay Connected

1,058FansLike
370SubscribersSubscribe

Must Read

मानव रचना में दंत चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन हुआ

- स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज की ओर से विश्व विकलांगता दिवस पर हुआ कार्यक्रम - आईडीए झारखंड शाखा के राज्य सचिव डॉ. विवेक कुमार रहे मुख्य अतिथि फरीदाबाद, 06...

पेटीएम पर यूपीआई के माध्यम से आसान क्रेडिट कार्ड भुगतान कैसे करें और अपने भुगतान अनुभव को सरल बनाएं

06 December, 2023 _ रोजमर्रा के लेन-देन के लिए क्यूआर स्कैनर के व्यापक उपयोग ने पूरे देश में एक उल्लेखनीय डिजिटल क्रांति को जन्म...

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिस लाईन सेक्टर-30 में जनरल परेड का किया निरीक्षण, सभी पुलिसकर्मियो के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाईन सेक्टर-30 में जनरल परेड का निरक्षण किया सभी पुलिसकर्मियो को आस-पास साफ सफाई रखने के साथ साथ सभी...

महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने मलेरना रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिले नवजात बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, बच्चे को मिला...

बच्चा ठंड के कारण बहुत कांप रहा था, इंस्पेक्टर गीता ने बच्चे को टावल से ढका/ लपेटा और तत्परता दिखाते हुए पहुंचाया अस्पताल डीसीपी बल्लबगढ...

Related News

मानव रचना में दंत चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन हुआ

- स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज की ओर से विश्व विकलांगता दिवस पर हुआ कार्यक्रम - आईडीए झारखंड शाखा के राज्य सचिव डॉ. विवेक कुमार रहे मुख्य अतिथि फरीदाबाद, 06...

पेटीएम पर यूपीआई के माध्यम से आसान क्रेडिट कार्ड भुगतान कैसे करें और अपने भुगतान अनुभव को सरल बनाएं

06 December, 2023 _ रोजमर्रा के लेन-देन के लिए क्यूआर स्कैनर के व्यापक उपयोग ने पूरे देश में एक उल्लेखनीय डिजिटल क्रांति को जन्म...

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिस लाईन सेक्टर-30 में जनरल परेड का किया निरीक्षण, सभी पुलिसकर्मियो के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाईन सेक्टर-30 में जनरल परेड का निरक्षण किया सभी पुलिसकर्मियो को आस-पास साफ सफाई रखने के साथ साथ सभी...

महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने मलेरना रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिले नवजात बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, बच्चे को मिला...

बच्चा ठंड के कारण बहुत कांप रहा था, इंस्पेक्टर गीता ने बच्चे को टावल से ढका/ लपेटा और तत्परता दिखाते हुए पहुंचाया अस्पताल डीसीपी बल्लबगढ...

अपहरण व लूट की वारदात मे शामिल आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार

आरोपी से लुट के 2000/- रू मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद मामले में 3 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here