फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी हुए आईसर केंटर को बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आईसर केंटर 22 दिसम्बर की रात को नहेरु ग्राउंड से चोरी हुआ था। जिसका मामला थाना कोतवाली में दर्ज कर आरोपी की तथा आईसर केंटर की तलाश की जा रही थी। मामले में क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने कार्रवाई करते हुए केंटर का अपने गुप्त सूत्रों से व टोल टेक्स के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से टीम अलीगढ़ तक पहुची, तलाश करने पर कैन्टर मिल गया। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा केंटर को अलीगढ़ से बरामद किया गया। आस पास काफी तलाशी के बाद आरोपी के नही मिलने पर केंटर को कब्जे में लेकर फरीदाबाद लाया गया है। आरोपी की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।