• विदेशों में भारत के मोटे अनाज की बिक्री से किसानों की बढ़ेगी आय
  • सरकार की योजनाओं से करोड़ों परिवार गरीबी रेखा से निकले बाहर
  • गरीबों को दिया गया पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा
  • उज्ज्वला योजना के तहत दिया गया मुफ्त सिलेंडर व चूल्हा
  • स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं ने स्थापित किए नए आयाम
  • हरियाणा में युवाओं को मेरिट के आधार पर मिलती है सरकारी नौकरियां
  • प्रदेश के खिलाडिय़ों ने स्थापित किए नए कीर्तिमान
  • ऑनलाइन प्रणाली से व्यवस्था में आई पारदर्शिता
  • केंद्र सरकार के कलेंडर व योजनाओं का फोल्डर किया वितरित
  • नगर निगम वार्ड 12 में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत
    रोहतक, (चेतन शर्मा): भारत में उत्पादित मोटे अनाज की मांग विदेश में लगातार बढ़ती जा रही है। परिणाम स्वरूप इसका सीधा लाभ भारत के किसानों को मिलेगा और उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। यह बात पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने आज नगर निगम के वार्ड 12 के अंतर्गत आने वाले छोटू राम पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
    ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरंतर प्रयासों से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात पर मोहर लगाई है कि मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। भारत में बड़ी मात्रा में मोटे अनाज का उत्पादन होता है। इसलिए पूरी दुनिया में भारत मोटे अनाज के मामले में एक अग्रणी देश बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूर दृष्टि की वजह से जब विदेशों में मोटा अनाज बिकेगा तो किसानों को अधिक मुनाफा मिलेगा। ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार शपथ ली थी तो कहा था कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित होगी और उन्होंने यह करके दिखाया है। करोड़ों परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबी की रेखा से बाहर लाया गया है।

फोटो : 04 से 17
0 0 0 0 0 0 0 0 0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here