स्वामित्व योजना के संपति सत्यापन और त्रुटी ठीक करवाने के लिए पोर्टल 31 दिसंबर तक खुला
चरखी दादरी, 19 दिसंबर। सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत आमजन की भू-सम्पत्तियों की रजिस्ट्रियों का डाटा स्वयं सत्यापित करने व त्रूटियों/विवादों के विवरण के लिए पोर्टल पर 31 दिसम्बर, 2023 तक खोला गया है।

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लाल डोरा के अन्दर की भू-सम्पत्तियों का मालिकाना हक देने के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है। सरकार द्वारा इस स्कीम के अन्तर्गत आमजन की भू-सम्पत्तियों की रजिस्ट्रियों का डाटा स्वयं सत्यापित करने व त्रुटियों/विवादों के विवरण हेतू 31 दिसम्बर तक प्रोपट्रीडॉटईदिशाडाटजीओवीडॉटइन/पीजीआरईलॉगिन पर आवेदन प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि लाल डोरा स्थित मकान का सम्पत्ति कार्ड नहीं मिला है, पोर्टल पर विवरण उपलब्ध नहीं है तो अपने नाम, मोबाईल नंबर अथवा पूर्ण पता एव विवरण सहित पर ई-मेल कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here