फरीदाबाद : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के आदेशानुसार प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में कौशल विकास हेतु आयोजित किए जा रहे फन कैंप में छात्राओं द्वारा आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स के अंतर्गत भिन्न भिन्न वेस्ट वस्तुओं जैसे पेपर, पुराने खिलौने, अप्रयुक्त समान आदि से मॉडल्स और कलाकृतियां बना कर रचनात्मकता प्रदर्शित की जा रही हैं। विद्यालय की वाणिज्य प्राध्यापिका मोनिका इस शिविर का सफलता से संचालन कर रही हैं। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस शिविर में पचास छात्राएं कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत रचनात्मकता विकसित करने हेतु प्रतिभागिता कर रही हैं। बालिकाओं ने सजावटी सामान, पेपर गिलास, सजावटी फूल, आकर्षक वॉल हैंगिंग, बच्चों के खिलौने, पेपर और फोटो फ्रेम तथा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अपने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के चित्र भी बनाए। इस से पूर्व इस शिविर में छात्राओं को प्राथमिक सहायता के नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर रविंद्र कुमार मनचंदा द्वारा प्राथमिक सहायता के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। बहते रक्त को रोकने के उपाय बताए गए कि किस प्रकार आप किसी भी आपात स्थिति में किसी दुर्घटना में बहते हुए रक्त को बंद कर के घायल का बहुमूल्य जीवन बचाने में सहायक हो सकते हो। इस अवस्था में रोगी को रीएश्योरेंस करना भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। प्राचार्य मनचंदा ने सभी रिसोर्स पर्सन्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने छात्राओं को बैंकिंग, पोस्टल स्कीम्स एवं किस प्रकार से बैंक और डाकघर में अन्य कार्य संपन्न होते है के बारे में विस्तार से बताया जिस से भविष्य में जब भी ये बालिकाएं बैंक या डाकघर जायेंगी तो बिना किसी संशय के अपना कार्य करवा पाएंगी। प्राचार्य ने छात्रा निशा, शिवानी, सोनिया, सोनाली, कृतिका सहित सभी छात्राओं का सुंदर सुंदर वस्तुएं बनाने के लिए सराहना की तथा व्यवस्थित संयोजन के लिए मोनिका, शीतल, सोनिया, गीता सहित सभी अध्यापकों का आभार प्रकट किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here