फरीदाबाद: पुलिस समृति दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 30 पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर तथा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य रहे।

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के सहयोग से रोटरी ब्लड बैंक के द्वारा दिया गया वहीं हेल्थ चेकअप कैंप एसएसबी हॉस्पिटल की तरफ से लगाया गया। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया जिसमे उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल, डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल सहित पुलिस अधिकारी, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा अरोड़ा तथा रोटरी की तरफ से तरुण गुप्ता और एचएल भूटानी और एसएसबी हॉस्पिटल की डॉक्टर की टीम मौजूद रही। आयोजित किए गए इस कैंप का समन्वय एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार द्वारा किया गया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से आए छात्रों ने देशभक्ति समूहगान गाकर पुलिस आयुक्त का स्वागत किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्तियों मदद करने के लिए किया गया है। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और बताया कि अमर शहीद जवानों ने देश सेवा में अपने लहू का कतरा कतरा बहा दिया और इसके लिए वह उनका कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं तथा उन अमर जवानों की कुर्बानियों को युगों युगों तक याद रखा जाएगा जो आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इस ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से 38 यूनिट रक्त एकत्रित करके बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिए भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here