मेट्रो कैंसर इंस्टीट्यूट फरीदाबाद से शुरू हुई रैली में करीब 200 राइडर्स ने हिस्सा लिया।

फरीदाबाद : (GUNJAN JAISWAL) रैली को मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. पुरुषोत्तम लाल और फरीदाबाद के मंडलायुक्त आईएएस विकास यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।आयोजन के दौरान मेट्रो कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ सुमंत गुप्ता ने 40 वर्ष की आयु के बाद कैंसर के लिए नियमित जांच के महत्व के बारे में बताया। कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शुरुआती पहचान महत्वपूर्ण है। बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राइडर्स और आमजन के लिए मुफ्त कैंसर जांच शिविर का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि कैंसर भारत में एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है। यह जरूरी है कि लोग भी कैंसर के शुरुआती लक्षण के बारे में जागरूकता फैलाएं। कैंसर जागरूकता बाइक रैली इस दिशा में उठाया गया कदम है। अस्पताल को गर्व है कि हम लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करने में सफल रहे।आईएएस व फरीदाबाद के डिवीजनल कमिश्नर विकास यादव ने कहा कि कैंसर और इसकी जल्द पहचान के बारे में जागरूकता फैलाना सभी का कर्तव्य है। मेट्रो अस्पताल ने कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अनोखी पहल की है। उम्मीद है कि यह रैली से कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा होगी।मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. पुरुषोत्तम लाल ने कहा कि मेट्रो अस्पताल में मरीजों को कैंसर का गुणवत्तापरक इलाज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य एक ही जगह पर सभी जटिल समस्याओं का समाधान करना है। फरीदाबाद में कैंसर के इलाज के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा। यहां अत्यधिक योग्य और अनुभवी चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम मौजूद रहेगी। मेट्रो कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्देश्य मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराना है। कैंसर जागरूकता बाइक रैली इसी पहल का हिस्सा है। रैली में राइडर्स और आमजन ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। भविष्य में भी कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here