FARIDABAD(ANURAG SHARMA) फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया, स्टडी ग्लोबल सर्विस व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद हेरिटेज के सहयोग से एक रक्तदान शिविर  आयोजन किया गया।  इस अवसर पर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने रक्तदाताओ को विस्तार से थैलासीमिया के बारे में बताया। संस्था के प्रधान हरीश रतरा ने बताया की जब तक थैलासीमिया के बारे में लोगो को उचित जानकारी नहीं होगी तब तक ऐसे बच्चो  का पैदा होना जारी रहेगा व् देश में रक्त की कमी हमेशा बनी रहेगी। हर वर्ष करीब तीस लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए होती है जो आप में एक चुनौती है। अगर रक्तदान शिविरों में थैलासीमिया के बारे में विस्तार से बताया जाये तो इस नामुराद बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। संस्था के महा सचिव रविंद्र डुडेजा  बताया की शायद यह पहला रक्तदान शिविर था जिसमे ५५ में से ३५ रक्तदाता वो थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया था हमारी हमेशा कोशिश रही है की रक्तदान नई जगह लगाया जाये व् नये  रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाये। सभी रक्तदाताओ ने आश्वाशन दिया की वो हर चार माह बाद रक्तदान जरूर करेंगे। फाउंडेशन के प्रयास  ही है की आज फरीदाबाद में रक्त की किसी भी प्रकार कमी नहीं है।आज के शिविर में भटिण्डा , दिल्ली, नोएडा व् गुडगाँव  लोग रक्तदान करने आये थे। स्टडी ग्लोबल सर्विस के डायरेक्टर प्रतीक जी बताया की यह उनके द्वारा लगया पहला रक्तदान शिविर थे जो सफल रहा जिसके उन्होंने फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया , रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद हेरिटेज व् रोटरी ब्लड बैंक का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ सोनी गुलिया, समाज सेवक अभिनव सिंह, स्टडी ग्लोबल ब्रांच हेड मिटा कौर, समाजसेवक मनोज डसवाल, समाज सेवक नितिन रिंकू, समाज सेवक अरुण भाटिया, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद हेरिटेज  प्रधान रोटेरियन शिव गुप्ता व् रोटेरियन डी. बी. गर्ग ने उपस्तिथ हो कर रक्तदाताओ का हौंसला बढ़ाया व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद हेरिटेज की तरफ से सभी रक्तदाताओ को उपहार दिए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here