फरीदाबाद:-(GUNJAN JAISWAL) हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना के 17 सूत्रीय मांगो की चर्चा हरियाणा प्रदेश के हर जिले और कस्बों में बड़े जोर शोर से की जा रही है। बता दें कि हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर करतार सिंह भड़ाना ने प्रदेश में चहूंमुखी विकास के वास्ते 17 सूत्रीय संघर्ष समिति का आह्वान किया है। श्री भड़ाना का कहना है कि जो इसे लागू करेगा संघर्ष समिति उसके साथ रहेगी। PRESS टीम से बातचीत करते हुए श्री भड़ाना ने कहा कि अगर जनमानस की हक की लड़ाई को मौजूदा सरकार ही पूरा कर देती है तो संघर्ष समिति सरकार के फैसले का स्वागत करेगी और हम उन्हें अपना समर्थन देंगे। इस आंदोलन को और मजबूती देने के लिए उन्होंने प्रदेश के जन जन से अपील करते हुए कहा कि आपके ताकत से ही 17 सूत्रीय मांगे प्रदेश में लागू हो पाएगी। इसके वास्ते उन्होने तो प्रदेश के लोगों को साथ लेकर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। जिसे अब वह पूरा करके ही दम लेंगे।गौरतलब है कि 7 नवंबर 2022 नाहर कुटी अनंगपुर फरीदाबाद से जब इस आंदोलन की शुरुआत की गई तब किसी को पता नहीं था कि महज 2 महीने के अंदर यह आंदोलन इतना बड़ा मूर्त रूप ले लेगी। प्रदेश के हर गांवों में भड़ाना के जनमानस की हक की लड़ाई की चर्चा हर जगह हो रही है। इस संदर्भ में मेवात के फिरोजपुर झिरका, पुनहाना और नुहूं विधानसभा क्षेत्र में रहने बाले बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का कहना है कि करतार सिंह भड़ाना ने पूरे प्रदेश में जन-जन में खुशहाली के वास्ते जिस अभियान की शुरूआत की यह आंदोलन हरियाणा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here