फरीदाबाद- बता दे कि पुलिस चौकी दयालबाग में महिला की उसके बच्चे के साथ घर से बिना बताए निकल जाने के संबंध में 28 अक्टूबर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसपर थाना सुरजकुण्ड में मामला दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी। मामले में पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला का अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यमों से महिला का मथुरा उत्तर प्रदेश का पता लगाया। जिसको पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।
महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। जिसके कारण वह बिना बताया घर से अपने बच्चे के साथ निकल गई थी। महिला को पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले किया है। पुलिस टीम का परिजनों ने धन्यवाद किया।