बता दे कि दधिचि देहदान समिति फरीदाबाद क्षेत्र में “देहदानियो के 52 वे उत्सव” का आयोजन ई.एस.आई.सी. चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल फरीदाबाद में प्रात: 9:30 बजे से 2 बजे तक धनवंतरी हॉल, दूसरी मंजिल, मेडिकल कॉलेज, एनआईटी 3 फरीदाबाद में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में देहदान/अंगदान दानी परिवारों को सम्मानित किया गया जिनके नाम है:- श्री गुरुदत्त कंवर, श्री कृपा शंकर मिश्रा, श्रीमती दर्शाना भाटिया, श्रीमती सुषमा निगम, श्रीमती सावित्री देवी, श्रीमती प्रेमवती, श्री जेठानंद छाबरा, श्रीमती कांता देवी व अन्य। साथ ही एक माता जी जिन्होंने अपने पुत्र (विपिन शर्मा) को किडनी दान की है जिसका पहला सफल प्रत्यारोप ई.एस.आई.सी. में ही हुआ है, उन्हे भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

जो भी दानी परिवार किसी कारण वश नहीं आ पाए उन्हे दधिचि देहदान समिति फरीदाबाद द्वारा घर जाके सम्मानित किया जाएगा ऐसा महामंत्री श्री कमल खुराना जी ने बताया।

सभी संकल्प कर्ताओं को प्रमाणपत्र, वसीयत और जलपान कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात श्रीमती मंजू प्रभा ने “जिवेद शरद शतम” के मंत्रिचार व दीप प्रज्ज्वलित कर के की।

ई.एस.आई.सी. चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल फरीदाबाद के छात्रों ने लघु नाटिका द्वारा सभी को अंगदान/देहदान के महत्व से अवगत करवाया।

मुख्य अतिथि श्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा किसी कारण वश नहीं आ पाए। मुख्य-वक्ता माननीय श्री आलोक कुमार जी (संरक्षक दधिचि देहदान समिति, अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद) ने सभी को संस्था व अस्पताल की गतिविधियों से अवगत कराया और अंगदान/देहदान के महत्व पर प्रकाश डाला व धार्मिक महत्व भी बताया। गरिमामयी उपस्थिति में श्री रमेश गुप्ता (राष्ट्रीय कार्य-अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) ने सभा को सम्बोधित किया। आशीर्वचन में आचार्य डॉक्टर हरिओम शास्त्री (वैदिक प्रवक्ता फरीदाबाद) ने अंगदान/देहदान से जुड़ी दुविधाओं को कैसे दूर किया जाए, के बारे में विस्तार से बताया। स्वागताध्यक्ष में डॉक्टर असीम दास (डीन ई. एस. आई. मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद का स्वागत किया गया।

सभी दानी परिवारों, अतिथियों, वीआईपी का स्वागत दधिचि देहदान समिति फरीदाबाद के संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया जिनके नाम है: दिनेश बरेजा, राजकुमार चतुर्वेदी, सुनीता बंसल, तरुण, मंजू प्रभा, दीपक गोयल, कमल, सत्यवीर, संगीता, अजीत, यशपाल, अर्चना, विकास भाटिया, दीपक शर्मा, अलका अरोरा, संजीव गुप्ता, कुलदीप, आशा भल्ला, तजेंद्र चोपड़ा, राधे श्याम ठाकुर, अनुराधा शर्मा, नरेंद्र बंसल, ओम प्रकाश भाटिया, निरुपमा, सुरेंद्र, राकेश सतीजा, सरोज भाटिया, राकेश माथुर, राकेश सलहोत्रा, नीरू, गुलशन भाटिया, हनीश भाटिया, मास्टर राम भाटिया, सरोज बाला, वी के बंसल, ए के शर्मा, रिया सैनी व अन्य। उत्सव संयोजक विकास भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव से साधुवाद किया।

अर्चना गोयल व सरोज द्वारा “सर्वे भवन्तु सुखिन” मंत्र प्रस्तुत किया गया। उत्सव के अंतिम चरण में सभी संकल्पकर्ताओ, कार्यकर्ताओ, साथ आए हुए अतिथियों, मीडिया कर्मियों व एनजीओ से आए हुए महानुभवों का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय से उदघोष किया। दधिचि देहदान समिति फरीदाबाद क्षेत्र के संयोजक राजीव गोयल जोकि तन मन धन से दिन रात संस्था की गतिविधियों में जुटे रहते है, का स्वागत सभी ने खड़े हो कर तालियों के साथ किया।

इस उत्सव में 20 से अधिक महानुभवों में अंगदान/ देहदान का संकल्प लिया जिनमें पलवल से भी 4 संकल्प कर्ता है।

ई.एस.आई.सी. चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के छात्रों को भी सहयोग के किया संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।

बता दे कि “दधिचि देहदान समिति” दिल्ली एनसीआर के साथ ही फरीदाबाद के अलावा पलवल नोएडा, बुलंद शहर में भी कार्यरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here