(Front News Today) पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है…जहरीली शराब पीने से अबतक 85 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है…तरण तारण में 63, अमृतसर में 12 और गुरदासपुर के बटाला में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। पंजाब सरकार ने पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है…इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पूरे मामले में एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के 7 अधिकारियों और 2 डीएसपी और 4 एसएचओ समेत 6 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मसले पर सख्त एक्शन लिया है…न्यायिक जांच के साथ ही एक एसआईटी भी बनाई गई है…जो पूरे मामले की जांच करेगी…पंजाब सरकार दावा कर रही है कि जहरीली शराब बनाने और सप्लाई करने वाले दोषियों को जल्द गिरफ्त में ले लिया जाएगा… इस मामले में अब तक पूरे पंजाब में 100 जगह रेड करके कुल 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आज पंजाब सरकार कटघड़े में खड़ी है…पार्टी के अंदर भी गुनहगारों पर सख्त एक्शन लेने की मांग उठ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here