बीपीएल परिवार की महिलाओं व लड़कियों को दिया जाएगा 10 दिन का ई-रिक्शा प्रशिक्षण–15 जुलाई तक करें आवेदन :- डीसी प्रशांत पंवार

0
7

डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा केवल हरियाणा की बीपीएल ( गरीबी रेखा से नीचे) स्थानीय निवासी लड़कियों व महिलाओं के लिए कैथल अशोकाले लैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में 10 दिन का ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण महिलाओं को निशुल्क प्रदान किया जाएगा । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लड़कियों व महिलाओं के लिए योग्यता पात्रता निर्धारित की गई है। जिसके तहत लाभार्थी हरियाणा राज्य की मूल निवासी तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए । शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास, अच्छी दृष्टि एवं वैध लर्नर लाइसेंस धारक होनी चाहिए। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) या जिस परिवार की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में केवल 1 लाख 80 हजार रुपए या इससे कम हो, उस परिवार की महिलाएं व लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक पात्र (महिला) उम्मीदवारों से 15 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन, ऑफलाइन, ईमेल hwdckaithal@gmail.com या दस्ती तौर पर संबंधित जिला कार्यालय में आमंत्रित किए जाएंगे। निर्धारित तिथि 15 जुलाई 2024 के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इच्छुक पात्र आवेदक अपना दूरभाष या मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस और सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है। जिला प्रबंधक हरियाणा महिला विकास निगम, भगत सिंह कॉलोनी नए बस अड्डे के पीछे कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here