कार्यक्रम में परेड में शामिल टुकडियों को किया गया सम्मानित

0
0

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर परेड में 11 टुकडिय़ों को शामिल किया गया था। इस परेड की कमान आईपीएस अधिकारी एएसपी सृष्टिï गुप्ता ने संभाली थी। इस समारोह में सभी टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम के अंत में परेड में शामिल टुकडियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को रंगमय बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विज्डम वल्र्ड स्कूल द्वारा योगा नृत्य, बीआर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा योद्घा बन गई मैं, बोला कब प्रतिकार करोगे, वीर-वीर हर-हर महादेव की प्रस्तुति, सहारा काम्प्रेहेंसिव स्क्ूल द्वारा देखो देखो देखो, छा गया आकाश में तिरंगा की प्रस्तुति, गीता कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा पंजाबी गिद्दा, सैनी पब्लिक स्कूल द्वारा फ्यूजन कोरियोग्राफी, विज्डम वल्र्ड स्कूल ओलम्पियन विनर अभिनंदन की प्रस्तुति, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी विद्यालय थानेसर द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य शामिल है। कार्यक्रम के अंत में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी विद्यालय अभिमन्यूपुर द्वारा राष्टï्रीय गान प्रस्तुती दी गई। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सभी प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह ने मैडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ मलखंभ, पीटी शो के प्रतिभागियों को भी मुख्यमंत्री ने मैडल देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री ने किया स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की पावन बेला पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को मंच पर खुद उनके पास जाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने हरभजन कौर, सुरजीत कौर, कृष्णा देवी, सुखविन्द्र कौर, दलजीत कौर, दलजीत कौर, ममता शर्मा, पारवती देवी, धन्नी देवी, गुरमीत कौर, संतोष कुमारी, जसबीर कौर, रामदास गोयल, सुखपाल सिंह, ढिल्ला राम को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि इन वीरों के कारण ही हम खुल हवा में आजादी की सांस ले रहे है।

जींद के सांगी वेदप्रकाश को मिला श्री धनपत सिंह सांगी लाईफ एचीवमेंट अवार्ड

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कुरुक्षेत्र के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से जींद जिले के गांव बिशन निवासी वेद प्रकाश को प्रसिद्घ सांगी धनपत सिंह सांगी लाईफ एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवार्ड में सांगी वेद प्रकाश को सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए की राशि व शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह अवार्ड हरियाणा प्रदेश के प्रसिद्घ एवं विद्ववान सांगी राय श्री धनपत सिंह की स्मृति में दिया गया है। राय श्री धनपत सिंह सांगी ने प्रदेश की संस्कृति सांग को ना केवल देश के अन्य राज्यों ब्लकि विदेश में भी पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा सहित 33 अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिनमें पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा, एसएसपी सृष्टिï गुप्ता, श्री मेंहदी रत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठï नर्सिंग अधिकारी सरोज बाला, चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, समाजसेवी मामचंद सैनी, जिला परिषद से पवन मित्तल, पंजाब यूनिर्सिटी चंडीगढ से सरताज सिंह, हरियाणा राज्य परिवहन के कार्य प्रबंधक समिन्द्र सिंह, डीपीई राधेश्याम, खिलाड़ी अनवी गागट, एमडीडी आफ इंडिया की डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर रितू रानी, समाजसेवी सुभाष चंद्र, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसम काम्बोज, उपसिविल सर्जन डा. संदीप अग्रवाल, डा. जगमेन्द्र सिंह, आकंशा, सुश्री सृष्टिïका, कारगिल योद्घा रामपाल अटवाल, डा. तरसेम कुमार, डा. अशोक कुमार, सत प्रकाश, अतुल कुमार शर्मा, स्वामी बिक्षु, स्वामी बंसीपुरी जी, सुरेन्द्रपाल सिंह, सुभाष ठकुराल, सुरेन्द्र मैहत्ता, डीपीओ नीतू रानी, समाजसेवी गुरनाम सिंह, डीएसडब्लयूओ संतोष शर्मा के अलावा परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली टुकडियों को सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक टीमों को भी स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here