भारतीय राजनीति में अटल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता – मुकेश अग्निहोत्री*

0
0

*** पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उप मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि*

शिमला, 16 अगस्त – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर रिज मैदान स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय राजनीति तथा देश के विकास में अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह एक उदारवादी नेता थे। उनका मानना था कि राजनीति में संवाद तथा चर्चा होनी चाहिए। वह कहते थे वी आर पॉलिटिकल ओप्पोनेंट नॉट एनिमी। सभी को मिल बैठ कर विकास से संबंधित फैसले लेने चाहिए।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसी सोच रखने वाली एक महान शख्सियत एवं प्रतिभा को आज उनकी पुण्यतिथि पर हम याद करते है और उन्हें नमन करते है।

कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन व देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी ।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, विधायक चौपाल बलवीर वर्मा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, पार्षदगण, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंदर श्याम, उपाध्यक्ष हिमुडा यशवंत छाजटा, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here