सी-विजिल पर आने वाली शिकायतों का 100 मिनट के अंदर करवाएं समाधान-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

0
0

-विधानसभा चुनाव में बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए सभी इंटरस्टेट नाकों पर लगवाएं जाए कैमरे

-निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएं नामांकन प्रक्रिया

-05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से वोट डालने के लिए करें प्रेरित

-विकलांग व 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की घर से वोट डलवाने के लिए अधिकारियों की लगाएं ड्यूटी

-आयोग से आने वाले एपिक कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से तुरंत पहुचाएं मतदाताओं के घर

-हरियाणा मुख्य चुनाव आयुक्त पंकज अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से की सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी छ: विधानसभाओं में आचार संहिता का पालन करवाना सुनिश्चित करें अगर कोई भी व्यक्ति या राजनैतिक दल आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सी-विजिल पर आने वाली सभी शिकायतों का 100 मिनट के निर्धारित समय से पहले समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

विधानसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर हरियाणा मुख्य चुनाव आयुक्त पंकज अग्रवाल ने मंगलवार की सायं वीसी के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तयों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि किसी भी जिला में आचार संहिता का उल्लंघन न हो पाएं।

वीसी के पश्चात उपायुक्त ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए सभी इंटरस्टेट नाकों पर कैमरे लगवाएं जाएं ताकि उत्तरप्रदेश व दिल्ली से आने वाले वाहनों पर पूरी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा सभी इंटरस्टेट पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी निरंतर दिल्ली व उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनों की चैकिंग करें ताकि जिला में विधानसभा चुनाव के दौरान किसी अवैध शराब या नकदी सहित अन्य सामग्री का प्रयोग न हो पाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा के लिए 05 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसलिए सभी अधिकारी चुनाव आयोग की हिदायतानुसार नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए की गई तैयारियों को दोबारा चैक कर लें कहीं भी कोई चीज छूटनी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थान से 100 मीटर दूर एक पट्टïी खिचवा दें और वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दें ताकि वहां से उम्मीदवार के साथ चार से अधिक व्यक्ति नामांकन हाल में प्रवेश न कर पाएं। इसके अलावा नामांकन हाल में बैठने, पीने के पानी सहित कैमरों, दिवार घड़ी तथा विडियोंग्राफर की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा के दौरान जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा था उन क्षेत्रों में स्वीप अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करें ताकि 05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकें। सभी आरओ अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें ताकि इस बार विधानसभा में जिला का मतदान प्रतिशत प्रदेश में सबसे ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतानुसार विकलांग व 85 साल से अधिक आयु का मतदाता अपने घर से भी वोट डाल सकता है। इसलिए इस कार्य को संपन्न करवाने के लिए सभी आरओ अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं जो इन मतदाताओं से फार्म 12डी भरवाकर लाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव के दौरान जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगी हुई है वे सभी अपनी वोट का प्रयोग अवश्य करें इसके लिए उन्हें समय पर ईटीपीवीएस व एवीएस फार्म बटवाने का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो भी ऐपिक कार्ड भेजे जा रहे है उन्हें तुरंत पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संबंधित मतदाताओं के घर पहुंचाया जाए। इसके अलावा जिला में नई वोट बनवाने को लेकर फार्म पेंडेंसी है उसे तुरंत दूर कर आवेदन करने वाले सभी पात्र मतदाताओं की वोट बनवाई जाए।

इस मौके पर डीसीपी मनवीर सिंह, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगराधीश रेणुका, एमडी सुगर मील गोहाना अंकिता वर्मा, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा, जेपी संजय श्रीवास्तव सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here