फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सेक्टर 31 में मोहन बाबा नगर बदरपुर दिल्ली वासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी शिबा 24 जुलाई को सुबह 10.30AM पर ICICI बैंक एन.आई.टी फरीदाबाद में अपनी ड्युटी पर गई थी। जिसके बाद उसकी बेटी घर नही आई, 25 जुलाई को दिन के समय उसे पता चला कि उसकी बेटी की लाश होटल ब्लैक पैपर आई. पी. कालोनी सेक्टर 31 फरीदाबाद में पड़ी है। मेरी लडकी की दीपक ने हत्या कर दी है। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा DLF की टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक(33) वासी मोहन बाबा नगर बदरपुर दिल्ली को नया पल्ला पुल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक की मृतिका के साथ करीब 10 साल से दोस्ती थी। शिबा उस पर शादी के लिए दवाब बना रही थी, उसको रास्ते से हटाने के लिए 24 जुलाई को वह शिबा को आई.पी. कालोनी स्थित एक होटल पर लेकर गया जहाँ उसने पीडिता की चुन्नी से गला घोंट हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।



