फरीदाबाद। आज एचएसईबी वर्कर एसोसिएशंस 292 ने स्मार्ट सिटी विंग कार्यालय सेक्टर 23 फरीदाबाद सर्कल स्थित एसडीओ ऑपरेशन सब डिवीजन नंबर 3 कार्यालय की दूसरी मंजिल पर स्थानांतरित करने के विरोध बाबत अपना मांग पत्र राज्य प्रधान श्री सुनील खटाना जी की अध्यक्षता में अधीक्षक अभियंता श्री जितेंद्र सिंह ढुल को सौंपा वह सभी कर्मचारी साथियों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से नारे बाजी कर अपनी नाराजगी जताई।
इस अवसर पर राज्य प्रधान श्री सुनील खटाना ने कहा की स्मार्ट सिटी विंग का कार्यालय एसडीओ ऑपरेशन सेक्टर 23 कार्यालय की दूसरी मंजिल पर आवंटित किया गया है उस बिल्डिंग में पुरानी फाइलें एवं कर्मचारियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए हैं जिनके स्थानांतरण से भविष्य में कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है वैसे भी यहां पहले से कई कार्यालय होने के कारण हमेशा भीड़ भाड़ लगी रहती है जिससे आम जनमानस और कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानियां झेलनी पड़ती है ऐसे में अगर एक और कार्यालय यहां पर स्थानांतरित होता है तो कर्मचारियों व आम जनमानस की परेशानियां निश्चित तौर पर बढ़ेंगी।
पहले से ही अनेक एसडीओ कार्यालय एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं जैसे सबडिवीजन तिलपत इस्माइलपुर मथुरा रोड सूरजकुंड नंबर 4 सैक्टर 21 पाली धोज खेड़ीकलां मवई यह सभी कार्यालय एक ही बिल्डिंग में चल रहे है जिससे ना सिर्फ आम जनमानस अपितु कर्मचारी वह अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं
जिसके कारण कर्मचारियों व आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर एक ही प्रांगण में इस प्रकार का कार्यालय खुल जाता है तो उससे कर्मचारियों को रिकॉर्ड संबंधी अनेक परेशानियां झेलनी पड़ेगी क्योंकि यहां पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रखा गया है इसलिए स्मार्ट सिटी विंग को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि स्मार्ट सिटी का कार्य स्मार्ट रूप से चल सके जल्दबाजी में लिया गया फैसला ठीक नहीं है
इस अवसर पर राज्य उप प्रधान श्री कर्मवीर यादव जी अशोक लांबा शौकीन सत्य प्रकाश सोनू गोला वेद प्रकाश शर्मा प्रवीण नागर अजय नागर सियाराम पन्नालाल मोहर पाल विपिन चंदीला खुर्शीद विकास महेंद्र चरन सिंह पुष्पेंद्र आदि कर्मचारी साथियों ने अपने विचार रखें।



