Front News Today: पटना, राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंषी ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि बाबा साहब ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़े के लोगों को संविधान में हक दिलाने का काम किया वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने अतिपिछड़ों को हक दिलाने के लिए काम किया परन्तु लालू जी ने बिहार कि कमान मुख्यमंत्री के रूप में लालू जी ने शपथ लिया तो सबसे पहले उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा करने के लिए सामाजिक न्याय को धरातल पर लागू किया और वंचितों को आवाज देने का काम किया, उन्हें शिक्षा दिलाने का काम किया, राजेगार उपलब्ध कराने का काम किया और सबसे बड़ी चीज उन्हें आवाज दिया कि तुम अपने हक के लिए किस प्रकार आवाज उठा सकते हो और समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया। राजद के 15 सालों के शासन में वंचितों की बात सुनी जाती थी परन्तु जब से एनडीए और नीतीष कुमार जी की सरकार बनी है तबसे अफसरसाही चरम पर है और वंचितों समेत गरीबों को कोई सुनने वाला नहीं है और गरीब आवाज उठाते हैं तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है।