फरीदाबाद – थाना आदर्श नगर में दर्ज साधु की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने एक और आरोपी शनि देव राम, निवासी सैदपुर, बिहार को 26 जनवरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल्लू निवासी अनाज मंडी बल्लभगढ़ ने थाना आदर्श नगर में शिकायत दी थी कि वह अनाज मंडी बल्लभगढ़ में पल्लेदारी का कार्य करता है। अनाज मंडी में विजय गुप्ता नाम का एक बाबा घूमता रहता था और रात के समय वह अनाज मंडी में ही सोता था। 8/9 जून, 2025 की रात को अनाज मंडी में बेलदारी का काम करने वाले 2–3 लड़कों ने बाबा विजय गुप्ता के साथ मारपीट की और डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। शिकायत पर थाना आदर्श नगर में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनाज मंडी बल्लभगढ़ में बेलदारी का कार्य करता था। 8/9 जून, 2025 की रात को उसकी तथा आरोपी संजीत मेहतो की बाबा विजय गुप्ता के साथ गाली-गलौच हो गई थी। इसी बात पर दोनों ने बाबा विजय गुप्ता की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। संजीत मेहतो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी शनि देव राम को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



