टेलीग्राम टास्क के जरिए मोटा लाभ कमाने का लालच देकर 3,22,000/- रुपये की ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Date:

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना NIT की टीम ने टेलीग्राम टास्क के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों ओम प्रकाश निवासी भिनसर, जिला बीकानेर (राजस्थान) तथा देवेन्द्र निवासी रामदेव नगर, बीकानेर (राजस्थान) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि NIT-5, फरीदाबाद निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 15 नवम्बर 2025 को उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने पर वह एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गया, जहां उसे टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ठगों द्वारा विभिन्न टास्क के नाम पर उससे 3,22,000/- रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। बाद में जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने देने से इनकार कर दिया। शिकायत के आधार पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ओम प्रकाश ने अपनी बहन के नाम से बैंक खाता खुलवाकर अपने साथी देवेन्द्र को उपलब्ध कराया था। उक्त खाते में ठगी की रकम में से 45,000/- रुपये प्राप्त हुए थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

फरीदाबाद पुलिस आमजन से अपील करती है कि सोशल मीडिया व टेलीग्राम/व्हाट्सएप पर मिलने वाले ऐसे किसी भी लालच से बचें और किसी भी संदिग्ध लिंक या निवेश प्रस्ताव पर भरोसा न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related