Front News Today: पवई आज़मगढ़ के रहने वाले संदीप कुमार ने साइबर क्राइम में सूचना दिया कि साइबर ठगो ने www.cspbankmitraservice.com वेबसाईट के माध्यम से ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) खोलने हेतु एसबीआई खाते में 2,21,600/- रु0 जमा करा लिए है। जिसमे पुलिस ने जांच कर 1 को बिहार से गिरफ्तार किया।

साइबर पुलिस ने जांच में पाया कि ये साइबर ठग बिहार से अपना नेटवर्क चला रहे है । जांच में 4 लोगो की संलिप्तता मिली और पुलिस पहुंच गई नालंदा बिहार और एक अपराधी को पकड़ने में सफल रही और 3 की खोज जारी है। पकड़े गए रमेश ने अपराध करने का जो तरीका बताया वो चौकाने वाला है। रमेश ने बताया कि मै और मेरे गैंग के सदस्य कोलकाता के डीलरो से बनी हुई फर्जी वेबसाईट 30,000 रुपये महीने किराये पर लेते है जिसपे अपना नम्बर कस्टमर केयर के लिए फीड कराते है। जब लोग वेबसाईट पर जाकर ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एंव काल करते है तो रजिस्ट्रेशन शुल्क एंव सीएसपी की लिमिट बढाने के नाम पर लोगो से अपने विभिन्न बैंक खातो में पैसा जमा कराकर साइबर ठगी को अंजाम देते हैं।

सुधीर कुमार सिंह (SP, आज़मगढ़)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here