
(Front News Today) वकील विकास सिंह ने कहा, “मैंने जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी है, उसमें मौत किस वक्त हुई इस बात की जानकारी नहीं दी गई है, जबकि ये एक अहम जानकारी है. उन्हें मारने के बाद फांसी पर लटकाया गया या फांसी पर लटकने की वजह से उनकी मौत हुई, ये बात मौत के वक्त का पता चलने से ही साफ हो सकती है. मुंबई पुलिस और कूपर अस्पताल को इन सवालों का जवाब देना होगा. सच जानने के लिए इस मामले में सीबीआई जांच की बहुत जरूरत है.”