जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 17 में से 7 समस्याओं का मौके पर किया समाधान, राशन डिपु की सप्लाई के मामले में निरीक्षकों को एक सप्ताह के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब, महिला के नाम पर चल रहे डिपु की जांच के दिए आदेश, पिता के आधार कार्ड पर राशन डिपु चलाने वाले मामले की होगी जांच
कुरुक्षेत्र 2 दिसंबर : हरियाणा के खाद्य, नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने कहा कि विष्णु कॉलोनी के सोम प्रकाश के मामले में निजी संपति के कब्जे को लेकर एसडीएम के माध्यम से लगाई गई सील को तोड़ने के मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। इसके साथ ही बिना सरकारी आदेशों के मकान में कब्जा करने से संबंधित दस्तावेज भी प्रशासनिक अधिकारी हासिल करेंगे। इसके साथ ही इस मामले की आगामी जांच के आदेश भी दिए है। इस जांच में समिति के दो गैर सरकारी सदस्य हरीश अरोड़ा व मनिंद्र छिंदा को भी शामिल किया गया है।


राज्य मंत्री राजेश नागर मंगलवार को देर सायं नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस कष्ट निवारण समिति की बैठक में राज्यमंत्री राजेश नागर ने एजेंडे की 17 समस्याओं को सुना और 7 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया और 10 मामलों में आगामी कार्रवाई करने के आदेश दिए और अधिकतर मामलों में निर्धारित समयावधि में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश पारित किए है। राज्यमंत्री ने गांव लाडवा महावीर कॉलोनी निवासी सोनू नारंग की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आदेश दिए कि राशन डिपु की सप्लाई के मामले में डीएफएससी द्वारा निरीक्षक नवीन व अशोक हुड्डा को जारी किए गए स्पष्टीकरण पर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा जाए, अगर जवाब संतोषजनक ना मिले तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मामले में एसडीएम पंकज सेतिया द्वारा की कई जांच में कई अनियमितताएं सामने आई है और डीएफएससी द्वारा हाउस के समक्ष अनियमितताओं को स्वीकारा गया है।
राज्य मंत्री ने शिकायत कर्ता सोनू नारंग की अगली शिकायत पर भी कार्रवाई करते हुए एक महिला के विवाह होने के बाद भी गांव में रहने और डिपु चलाने के मामले में जांच के आदेश दिए है। इसके साथ ही अंशुल गर्ग राशन डिपु धारक के पिता के आधार कार्ड पर पिछले 8 सालों से राशन डिपु चलने और अंशुल गर्ग की वर्ष 2024 में मृत्यु की जानकारी ना होने और मृत्यु के बाद भी राशन डिपु चलने के मामले की भी जांच के आदेश दिए गए है। इतना ही नहीं हाउस के समक्ष राज्यमंत्री ने कहा कि जिले में अगर किसी भी जगह इस प्रकार की शिकायते है, तो वह उपायुक्त को अपनी शिकायत दे सकता है। सभी शिकायतों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राज्यमंत्री ने छोटा बाजार निवासी भीम सिंह चावला की शिकायत पर आगामी जांच करने और 2 गैर सरकारी सदस्यों को जांच में शामिल करने, गांव भूखड़ी निवासी सतपाल सिंह की शिकायत पर आगामी 2 माह में 33 लाख की अनुमानित राशि से सडक़ निर्माण करने, गांव बोडी निवासी बाला देवी की शिकायत का समाधान करने के लिए एसडीएम थानेसर को जिम्मेवारी सौंपने के निर्देश दिए है।
राज्यमंत्री ने गांव खेड़ा निवासी सचिन कुमार की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए खेतों के बीच सडक़ के नीचे बनने वाली पुलिया को दोबारा खोलने के निर्देश दिए है। इस मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मौके पर जाकर आगामी 7 दिनों में अपनी रिर्पोट सौंपेंगी, गांव कलाल माजरा निवासी पवन कुमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इस जांच में 2 गैर सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा। यह मामला भी परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर था। राज्यमंत्री ने आदर्श गली न्यू कॉलोनी निवासी विरेंद्र कुमार की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि आगामी 2 माह के अंदर शिकायतकर्ता की जमीन का इंतकाल करने के उपरांत रिपोर्ट सौंपना सुनिश्चित करेंगे। राज्यमंत्री ने गांव ठसका अली निवासी सपना देवी की शिकायत पर बरसात के कारण मकान के नुकसान की भरपाई के लिए डीआरओ को मूल्यांकन करने के निर्देश दिए है, अगर शर्तों पर खरा उतरेगी तो सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा पानी निकासी का समाधान करने के भी निर्देश दिए है।
राज्यमंत्री ने सेक्टर-2 आरडब्ल्यूए की शिकायत पर बिजली विभाग को मौके का मुआयना कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा परशुराम कॉलोनी निवासी मंजूलता के मामले में 133 गज के प्लाट की निशानदेही की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सौंपने के निर्देश दिए है। राज्यमंत्री ने प्रदीप गुप्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मालिक होने के नाते फैक्टरी में प्रवेश के लिए किराएदार को ई-मेल के माध्यम से सूचित करना होगा और इस सूचना के बाद ही कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक फैक्टरी में प्रवेश करवाया जाएगा। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए एजेंडे की शिकायतों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



