ठाणे, दिसंबर 2025 : अपने डिजिटल इन्क्लुशन प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए एसुस इंडिया ने विद्या इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फॉर यूथ एंड एडल्ट्स के साथ मिलकर डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है। इसके तहत महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में नए लर्निंग सेंटर शुरू किए जाएँगे।
इस पहल से अब तक पश्चिम भारत में 6,000 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों और युवाओं को लाभ मिल चुका है। इसका उद्देश्य राज्य के सरकारी और कम आय वाले स्कूलों तक तकनीक आधारित शिक्षा पहुँचाकर डिजिटल दूरी को और कम करना है। इस साझेदारी के तहत एसुस इंडिया और विद्या नए डिजिटल लैब स्थापित कर रहे हैं, जहाँ छात्रों को सीधे तौर पर सीखने का मौका मिलेगा। यहाँ दिया जाने वाला प्रशिक्षण यूनेस्को के डिजिटल साक्षरता फ्रेमवर्क के अनुरूप होगा।
कार्यक्रम के जरिए कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों और स्थानीय युवाओं को कम्प्यूटर की बुनियादी जानकारी, कोडिंग, रचनात्मक डिजाइन और डिजिटल नैतिकता जैसे जरूरी कौशल सिखाए जा रहे हैं, ताकि वे आगे की पढ़ाई और रोजगार के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।
इस पहल के माध्यम से एसुस इंडिया डिजिटल पहुँच बढ़ाने के साथ-साथ जरूरतमंद छात्रों और युवाओं के लिए पढ़ाई, नौकरी की तैयारी और बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
एसुस इंडिया और विद्या की यह पहल डिजिटल समानता, शिक्षा और समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में कंपनी की लंबे समय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, ताकि तकनीक के जरिए समाज में स्थायी और सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
एसुस और विद्या फाउंडेशन ने अपने डिजिटल साक्षरता मिशन को बढ़ावा देते हुए, यश्वदीप विद्यालय में नया डिजिटल लर्निंग सेंटर शुरू किया
Date:



