जोगिंदर नगर, 2 जनवरी –
जोगिंदर नगर बस स्टैंड में महिला एवं बाल विकास विभाग दरंग के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक द्वारा कलाकारों ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं बारे लोगों को जागरूक किया। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं कि आर्थिकी मजबूती करने के लिए भी योजनाए चला रही है जिसका लाभ उठाने के लिए लोगों से आह्वान किया।
साथ ही उन्होंने PCPNDT एक्ट 1994 के तहत भ्रूण हत्या जैसे मामलों पर रोक लगाने की जानकारी दी तथा आईसीडीएस की विभागीय योजनाओं को साझा किया । साथ ही किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान आयरन युक्त हरी पातीदार फल सब्जियों को खून की कमी को पूरा करने के लिए खाने के बारे में तथा लोहे की कड़ाही में खाना बनाने बारे बताया।
कलाकारों में दीप कुमार, वेद कुमार,राहुल, संजय कुमार, शिल्पा, मुस्कान, प्रभात कुमार व विवेक ने लोगों को जागरूक किया।